PMFME Yojana Apply Online 2024 | PMFME Scheme List And Subsidy

PMFME योजना के अंतर्गत सरकार सभी माइक्रो फ़ूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने लगाने वाले लोगो को 10 लाख रुपये का लोन दे रही है

ऐसे में यदि आप भी खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते है या फिर अपनी व्यवसाय को बढ़ाना चाहते है और PMFME Yojana Online Apply करना चाहते है तो यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़िए.

PMFME Yojana Apply Online

इस आर्टिकल में हम जानेंगे घर बैठे अपने मोबाइल से PMFME Yojana Apply कैसे करे? PMFME योजना क्या है? अप्लाई करने हेतु क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे एवं क्या योगयातएं होनी चाहिए? इत्यदि सबकुछ….

PMFME Yojana Apply Online 2024

आर्टिकल PMFME Yojana Apply
लाभार्थी मध्यप्रदेश के निवासी
लाभ 10 लाख रुपये का लोन
वेबसाइट pmfme.mofpi.gov.in
हेल्पलाइन9254997101 & 9254997102
होमपेजMPYojana.com

PMFME योजना अप्लाई कैसे करे? Quick Process

स्टेप 1 PMFME योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइये. Click Here

स्टेप 2 मेनू में Login > Applicant Registration पर क्लिक कीजिये.

स्टेप 3 रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सभी जानकारी भर कर Register कीजिये.

स्टेप 4 यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर PMFME फॉर्म भरिये.

स्टेप 5 अंत में सबकुछ सही से चेक कर फॉर्म Final Submit कर दीजिये.

इतना करते ही आपका आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आपका आवेदन PMFME Yojana Application Form Final Submit हो जायेगा.

इस प्रकार से Quick Process को फॉलो कर आप घर बैठे बड़ी ही आसानी से अपने मोबाइल से PMFME Yojana Online Apply कर सकते है और इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है.

यदि ऊपर क्विक प्रोसेस को फॉलो कर PMFME योजना के लिए आवेदन करने में कोई परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए Step By Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये.

लेकिन उससे पहले PMFME योजना से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर लेते है.

PMFME योजना क्या है?

पुरे देश के साथ-स्थ मध्य प्रदेश में शुरू की गई PMFME योजना के अंतर्गत सरकार 10 लाख का लोन दे रही है जिससे आप खुद का व्यवसाय शुरू कर सकते है या अपने छोटे व्यवसाय में और पूंजी लगा कर उसे बढ़ा सकते है.

PMFME Yojana के तहत सरकार 10 लाख रुपये के लोन पर 35% की सब्सिडी भी दे रही है.

PMFME NEW LOGO

PMFME योजना का फुल फॉर्म क्या है?

PMFME Yojana Full Form is Pradhan Mantri Formalisation Of Micro Food Processing Enterprises Scheme

इस योजना के अंतर्गत 8वीं पास व्यक्ति जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक है आवेदन कर इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है.

PMFME योजना का उदेश्य

PMFME योजना का मुख्य उदेश्य मध्यप्रदेश के लोगो खुद का व्यवसाय शुरू कर अपनी आय में वृद्धि करना है एवं काम के प्रति जागरूक करना है.

PMFME योजना आवेदन हेतु योग्यताएं

  • आवेदक मध्प्रदेश का निवासी होना चाहिए.
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक कम से कम 8वीं पास होना चाहिए.
  • इस योजना के अंतर्गत परिवार के किसी एक व्यक्ति को ही लाभ दिया जायेगा.
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.

Document for Apply PMFME Yojana

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • जमीन का कागजात
  • रेट अग्रीमेंट कागजात
  • बैंक पासबुक
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर

PMFME Yojana Online Registration Kaise Kare?

नोट: Step 1 से ले कर Step 6 तक आपको PMFME Registration बतया गया है और उसके बाद PMFME Login और Online Apply बताया गया है.

Step 1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए लिंक या बटन पर क्लिक कर PMFME (Pradhan Mantri Formalisation Of Micro Food Processing Enterprises Scheme) Yojana Scheme की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.

Step 2 अब आपके सामने PMFME (Pradhan Mantri Formalisation Of Micro Food Processing Enterprises Scheme) का ऑफिसियल वेबसाइट खुलकर आ जायेगा जहाँ पर आपको मेनू में दिए गए Login वाले आप्शन पर क्लिक करना है पुन: आपको Applicant Registration (New user) अपर क्लिक करना जैसा की निचे फोटो में है.

PMFME Yojana Apply Online

Step 3 उसके बाद आपके सामने New User Regstration वाला पेज खुलकर आ जायेगा जिसमे आपको लाभारती का चयन करना है Name, Email ID, Address डालकर Register/ रजिस्टर करे पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Fill User Registration form for PMFME Yojana Apply

Step 4 अब आपके सामने Registration Form का Preview खुलकर आ जायेगा जिसमे आप अपनी डिटेल्स जैसे नाम, ईमेल आईडी, एड्रेस एवं मोबाइल नंबर देखने को मिल जयेगा उसके बाद आपको Register पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

PMFME Yojana Apply

Step 5 Register पर क्लिक करते ही आपका रजिस्ट्रेशन आईडी क्रीएट हो जायेगा और आपको एक आईडी मिल जाएगी उसके जिसे आपको नोटबुक में लिखकर रख लेना है और OK पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Create User Registration Confirmation for PMFMY Yojana Apply

Step 6 Ok पर क्लिक करते ही आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलकर आ जायेगा यहाँ पर आपका एक Password Create करना है आप अपने अनुसार यूनिक पासवर्ड डालकर Confirm Password कर लेना है और Update पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Create Password for PMFME Yojana Apply Online

इतना होने के बाद आपको यूजर आईडी और पासवर्ड मिल जायेगा और आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा. अब आगे आपको इस योजना के लिए अप्लाई करना है. जिसका प्रोसेस मैं Step 7 से लेकर Step 16 तक बताऊंगा.

Also Read: मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना आवेदन ऐसे करे

PMFME Yojana Online Apply कैसे करे?

Step 7 उसके बाद आपको लॉग इन वाले पेज में उसी आईडी और पासवर्ड डालना है जो आपने Create किया है उसके बाद I’M not robot पर टिक कर Submit पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Create User ID and Password for PMFME Yojana Apply

Step 8 अब आपको Select Your Role में Individual New Food Processing Enterprise पर टिक करना है और Submit बटन पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Select Your Role for PMFME Yojana Apply Online

Step 9 उसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलकर आ जायेगा यहाँ अपर आपको Yes पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

PMFME Yojana Aply Online

Step 10 Yes पर क्लिक करते ही आपके सामने PMFME योजना स्कीम Application Form खुलकर आ जायेगा यहाँ पर आपको Apply Online पर क्लिक करना है उसके बाद फॉर्म को सही सही भरना है जैसा की निचे फोटो में है.

Fill Application Details for PMFME Yojana Apply

Step 11 उसके बाद Depreciation Details में On Building, On Machinery, Loan Payment Period इत्यादी भरना है और Save and Proced पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Create User Depreciation Details for PMFME Yojana Apply

Step 12 Save and Proceed पर क्लिक करते है आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलकर आ जायेगा जिसमे आपको लेफ्ट साइड में Application Details पर क्लिक करना है और Report पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Download Project Financial Report for PMFME Yojana Apply

Step 13 अब आपको फिर से Apply Online पर क्लिक करना है है एवं Proceed Financial Details में बैंक का Name IFSc Code एवं बैंक डिटेल्स भरकर Save and Proceed पर क्लिक करना है जैसा की निचे निचे फोटो में है.

Create Financial Details for PMFME Yojana Apply

Step 14 उसके बाद आपको List Of Mandatory Documents में सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Upload Document for PMFME Yojana Apply Online

Step 15 उसके बाद Declaration में टिचक कर स्थान का नाम लिखना है और Final Submit पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

Apply Application for PMFME Yojana

Step 16 Final Submit करते ही आपके सामने Application Preview खुलकर आ जायेगा जिसमे आप अपनी फॉर्म भरे है उसकी डिटेल्स प्लस के निसान पर क्लिक कर देख सकते है यदि आपका डिटेल्स सही सही है तो Submit पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.

See Application Details for PMFME Yojana

इतना करते ही आपका PMFME योजना के फॉर्म फाइनल Submit हो जायेगा और आपका आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जायेगी.

इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से PMFME योजना के लिए आवेदन कर सकते है और इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है.

PMFME योजना से सम्बंधित कुछ सवाल जवाब

PMFME का फुल फॉर्म क्या है?

PMFME का फुल फॉर्म Pradhan Mantri Formalisation Of Micro Food Processing Enterprises है.

PMFME योजना व्याज दर क्या है?

PMFME योजना के अंतर्गत ब्याज दर 10.55% है और इस योजन के तहत अधिकतम 3 करोड़ रुपये का लोन दिया जा सकता है जिसपर 35% की सब्सिडी भी मिलेगी

PMFME योजना कब शुरू की गई थी?

वैसे तो PMFME योजना की शुरुआत आजादी के 11 साल बाद 2 अक्टूबर 1958 में की गई थी. लेकिन इसका नवीनीकरण मई 2022 में पुनः हुआ है.

PMFME योजना अप्लाई कैसे करे?

PMFME योजना का अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको PMFME योजना की ऑफिसियल वेबसाइट pmfme.mofpi.gov.in पर User ID और Password बनाना है उसके बाद लॉग इन कर PMFME योजना फॉर्म को सही सही भरकर Submit करना है.

आशा करते है हमारा यह आर्टिकल आपको बेहद पसंद आया होगा और PMFME योजना रजिस्ट्रेशन और ऑनलाइन अप्लाई से सम्बंधित पूरी जानकारी मिल गई होगी.

यदि हमारा यह आर्टिकल आपको पसंद आया और आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो इस WhatsApp, Facebook और Telegram जैसे अन्य सोशल मिडिया पर जरुर शेयर करे.

PMFME योजना से सम्बंधित अभी भी कोई सवाल या सुझाव है निचे कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें जरुर बताये आपके कमेंट का रिप्लाई जरुर देंगे और आपके कमेंट सनुसार आर्टिकल लिखेंगे.

आपको अपना कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद! इश्वर करे आपका दिन शुभ हो.

इस आर्टिकल में हमने निन्मलिखित टॉपिक को कवर किया है.

  • PMFME Yojana,
  • PMFME Yojana Registration,
  • PMFME Yojana Apply Online,
  • PMFME Scheme List,
  • PMFME Scheme Subsidy,
  • PMFME Yojana Apply Kaise Kare,
  • PMFME योजना क्या है?
  • PMFME योजना के लाभ,
  • PMFME योजना अप्लाई के लिए योग्यता,
  • PMFME योजना आवेदन हेतु डॉक्यूमेंट,
  • PMFME योजना अप्लाई कैसे करे?

Leave a Comment