क्या आप भी अपने परिवार या आपके आस-पास के किसी सदस्य के नाम से मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना फॉर्म भरना चाहते है
और उन्हें पेंशन योजना की राशी दिलाना चाहते है तो इसके लिए आपको MP Old Age Pension Online Apply करना होगा.

इस आर्टिकल में हम जानेगे मोबाइल से एमपी वृद्धा पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेगा? और क्या योग्यता होनी चाहिए? इत्यादि सबकुछ …
Madhya Pradesh Old Age Pension Apply
आर्टिकल | वृद्धा पेंशन योजना आवेदन |
आवेदन की प्रकिया | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
आयु सीमा | न्यूनतम 60 वर्ष |
वेबसईट | Socialsecurity.mp.gov.in |
याद रखे | MPYojana.com |
एमपी वृद्धा पेंशन योजना का लाभ कैसे ले?
एमपी वृद्धा पेंशन योजना का लाभ आप तरीको से ले सकते है
पहला – मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन ऑनलाइन आवेदन करके
दूसरा – मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन ऑफलाइन आवेदन करके
तो अब चलिए जानते है इस दोनों तरीके से आप मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन कैसे बनवा सकते है.
MP वृद्धा पेंशन आवेदन के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट
- आधार कार्ड
- अकाउंट नंबर
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मुखिया या वार्ड का साइन
- राशन कार्ड की फोटो कॉपी
MP Vridha Pension Online Apply
स्टेप 1 सबसे पहले आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर मध्य प्रदेश के ऑफिसियल वेबसईट सामाजिक सुरक्षा पेंसन पोर्टल के होम पेज पर जाइए.
Step 2 अब आप पेंसन योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन वाले बटन पर क्लिक करे. जैसे की निचे है.

स्टेप 3 पेंसन योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करे ही एक न्यू पेज ओपन होगा. जैसे निचे फोटो में है.

स्टेप 4 अब अपना जिला, स्थानीय निकाय, और समग्र सदस्य आईडी डालकर पेंसन हेतु ऑनलाइन आवेदन करे पर क्लिक करे.
स्टेप 5 क्लिक करने के बाद एक पुनः न्यू फॉर्म खुलकर आएगा, फॉर्म में पूछी सभी जानकारी भरे और साथ में जो भी Document मागे उसे अपलोड करे.
स्टेप 6 अंत में आप Submit Bottom पर क्लिक करे. आपकी आवेदन पूर्ण हो जाएगी. साथ में ही आपको एक Member ID मलेगी उसे आप प्रिंट या सेव कर रख ले.
बाद में आप इसी Member ID से अपना आवेदन की स्थिति देख सकते है की आपका वृद्धा पेंशन बना या नही, यदि नही तो कब तक बन जायगा.
मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन बना है या नही कैसे देखे?
- मध्य प्रदेश के ऑफिसियल वेबसईट Socialsecurity.mp.gov.in पर जाये.
- आवेदन की स्थिति देख पर क्लिक करे.
- अपना Member ID डालकर show Detail पर क्लिक करे.
- आपके सामने पूरी डिटेल होगी.
मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना ऑफलाइन आवेदन करे
Step 1 सबसे पहले आप अपने ब्लॉक या तहसील से जाये.
Step 2 वृद्धा पेंशन आवेदन का फॉर्म ले.
Step 3 फॉर्म को अच्छी तरह से भरे, और भी महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट अटेच करे.
Step 4 अब अपने ब्लॉक या तहसील में उपस्थित कर्मचारी में पास फॉर्म जमा कर दे.
कर्मचारी के जाच करने के बाद 2 से 3 सप्ताह बाद आपका वृद्धा पेंशन बन जायेगा और आपके अकाउंट में पैसा आने लगेगा.
इस तरह आप बहुत ही आसानी से वृद्धा पेंशन योजना का लाभ ले सकते है.
Also Read :- MP Vridha Pension Payment Status Check
Also Read :- मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे?
मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन आवेदन से संबंधित सवाल-जवाब
मध्य प्रदेश में वृद्धा पेंशन कितने रूपये महिना मिलती है?
मध्य प्रदेश में वृद्धा पेंशन उम्र के हिसाब से मिलता है उम्र 60 वर्ष से अधिक और 80 वर्ष तक के उम्र वाले को 300 रूपया प्रति माह मिलता है जबकि उम्र 80 वर्ष से ऊपर वाले को 500 रूपया प्रति वर्ष मिलता है.
वृद्धा पेंशन बनवाने के लिए उम्र कितने वर्ष होनी चाहिए?
वृद्धा पेंशन बनवाने के लिए उम्र कम से कम 60 वर्ष होनी चाहिए.
मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन चेक कैसे करें?
मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन चेक कैसे आप मध्य प्रदेश में ऑफिसियल वेबसईट socialsecurity.mp.gov.in से चेक कर सकते है.
कमेंट बॉक्स में अपना सवाल या सुझाव जरुर लिखे.
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे?” आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे MP Vridha Pension Online Apply करने से संबंधित वो क्लियर हो गए होंगे.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन ऑनलाइन करने से संबंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर पूछिये.
मैं आपके सवाल का जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करूँगा और आपके सुझाव के अनुसार आर्टिकल को अपडेट करूँगा.
साथ ही साथ यदि आप कोई टॉपिक बताना चाहते है जिस पर आपको आर्टिकल चाहिए तो वो भी निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर आप मुझे बता सकते है. मैं जल्दी ही उस टॉपिक पर आर्टिकल लिख कर पब्लिश करूँगा.
कृपया आर्टिकल को शेयर कीजिये.
यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है और उनको भी MP Vridha Pension बनवाना है.
तो उनके साथ Facebook, WhatsApp, Twitter और Instagram जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे. इससे आप उनकी मदद भी कर पाएंगे और उनको भी अच्छा लगेगा.
अपना कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए तहे दिल से आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो. All the Best
इस आर्टिकल में हमने निम्नलिखित टॉपिक को कवर किया.
- MP Vridha Pension Apply Kaise Kare,
- Madhya Predesh Gram Panchayat Vridha Pension Apply,
- ग्राम पंचायत पेंशन अप्लाई MP,
- वृद्धा पेंशन ऑनलाइन मध्य प्रदेश,