मध्य प्रदेश स्टेट स्कॉलरशिप पोर्टल 2.0 पर जा कर मात्र 2 मिनट में आप अपने छात्रवृति का स्टेटस चेक कर सकते है. – MP Scholarship Status Check Online

ऐसे में यदि आप भी जानना चाहते है की एमपी छात्रवृति स्टेटस कैसे देखे तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए.
2023 Scholarship Status MP
आर्टिकल | छात्रवृति चेक करना सीखिए |
चेकिंग टाइम | 2-3 मिनट |
डायरेक्ट लिंके | Link 1 | Link 2 |
लाभार्थी | सभी विद्यार्थी |
वेबसाइट | Scholarshipportal.mp.nic.in |
हेल्पलाइन | 0755-2661914 & 0755-2553329 |
MP Scholarship Status Check Online – Quick Process
Step 1 सबसे पहले आप MP Scholarship वेबसाइट के एप्लीकेशन ट्रैक पेज पर जाइये. – Click
Step 2 अब अपना नाम दर्ज करें और जाति, जिला, संस्था को सिलेक्ट कीजिए.
Step 3 इसके बाद कैप्चर कोड दर्ज करें और Search Details पर क्लिक कीजिए.
Step 4 अब लिस्ट में अपने नाम के सामने Application पर क्लिक कीजिए.
Step 5 अब आप जिस शैक्षणिक वर्ष के लिए स्कॉलरशिप स्टेटस देखना चाहते हैं उसके सामने Application Details पर क्लिक कीजिए.
जैसे ही आप Application Details पर क्लिक करेंगे तो आपक नीचे की ओर MP Scholarship Stutas देगा, इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से ऑनलाइन मध्य प्रदेश स्कॉलरशिप स्टेटस चेक कर सकते है.
यदि ऊपर बताये Quick Process के माध्यम से MP Scholarship Status चेक करने में परेशानी हो रही है तो आप नीचे बताए गए Step by Step प्रोसेस को पढिये, आपका काम हो जायेगा.
मध्य प्रदेश स्कॉलरशिप स्टेटस चेक कैसे करे? Step By Step
स्टेप 1. सबसे पहले आप निचे दिय बटन पर क्लिक करिए और मध्य प्रदेश स्कॉलरशिप की अधिकारिक वेबसाइट Scholarshipportal.mp.nic.in के एप्लिकेशन स्टेटस चेक पेज पर जाइये.
स्टेप 2. अब एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आप अपना नाम दर्ज करें एवं जाति, जिला, संस्था को सिलेक्ट कीजिए.
स्टेप 3. इसके बाद दिए गए कैप्चर कोड को ध्यान से सही दर्जी करें और Search Details पर क्लिक कीजिए. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप 4. अब आपके सामने संस्था में अध्ययनरत विद्यार्थियों के नाम की लिस्ट आ जाएगी इस लिस्ट आप अपने नाम के सामने Application पर क्लिक कीजिए. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप 5. अब आप जिस शैक्षणिक वर्ष के लिए अपना स्कॉलरशिप स्टेटस देखना चाहते हैं उसके सामने Application Details पर क्लिक कीजिए. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप 6. क्लिक करते ही आपको नीचे की ओर एप्लीकेशन ट्रेक रिकॉर्ड में छात्रवृत्ति फॉर्म स्वीकृति संख्या, दिनांक, लेवल, स्कॉलरशिप की राशि, स्टेटस आदि सभी डिटेल्स दिखाई देगी,

इस प्रकार आप ऊपर बताई गई Step by Step प्रक्रिया को फॉलो करके अपना एमपी स्कॉलरशिप स्टेटस पता कर सकते हैं.
मध्य प्रदेश सरकारी योजान संबंधित अन्य आर्टिकल
➽➽ मध्य प्रदेश मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना आवेदन कैसे करे? |
➽➽ मध्य प्रदेश निशुल्क साइकिल वितरण योजना आवेदन कैसे करे? |
➽➽ मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना आवेदन कैसे करे? |
FAQ : MP Scholarship Status Check Online संबंधित सवाल-जवाब
Q1. एमपी स्कॉलरशिप स्टेटस कैसे चेक करें?
Ans. आर्टिकल में ऊपर बताई गई Step by Step प्रक्रिया को फॉलो करके बहुत आसानी से आप अपनी एमपी स्कॉलरशिप का स्टेटस चेक कर सकते हैं
Q2. एमपी स्कॉलरशिप किन विद्यार्थियों को मिलती है?
Ans. मध्य प्रदेश के शासकीय संस्थानों में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे सभी वर्ग के विद्यार्थियों को एमपी स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है.
Q3. एमपी स्कॉलरशिप की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?
Ans. मध्य प्रदेश स्कॉलरशिप की आधिकारिक वेबसाइट Scholarshipportal.mp.nic.in है.
कमेंट बॉक्स में अपना सवाल या सुझाव जरुर लिखे.
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “MP Scholarship Status Check” आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे मध्य प्रदेश स्कॉलरशिप स्टेटस चेक कैसे करे? से संबंधित वह क्लियर हो गए होंगे.
जैसे: MP Scholarship Status Check , Scholarship Check Kaise Kare MP, Check Scholarship Status MP, मध्य प्रदेश स्कॉलरशिप स्टेटस चेक कैसे करे इत्यादि.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है मध्य प्रदेश स्कॉलरशिप स्टेटस चेक करने से संबंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर पूछिये.
मैं आपके सवाल का जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करूँगा और आपके सुझाव के अनुसार आर्टिकल को अपडेट करूँगा.
साथ ही साथ यदि आप कोई टॉपिक बताना चाहते है जिस पर आपको आर्टिकल चाहिए तो वो भी निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर आप मुझे बता सकते है. मैं जल्दी ही उस टॉपिक पर आर्टिकल लिख कर पब्लिश करूँगा.
कृपया आर्टिकल को शेयर कीजिये.
यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है और उनको भी MP Scholarship Status Check करना है.
तो इस आर्टिकल को उनके साथ Facebook, WhatsApp, Twitter और Instagram जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे. इससे आप उनकी मदद भी कर पाएंगे और उनको भी अच्छा लगेगा.
अपना कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए तहे दिल से आपका धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो. All the Best
Sar Mari iti ki schoolsip nahi aahi hai Mari iti campalit ho chuka hai
Scholarship status check karne par kya dikha raha hai ?
Mere school ka name hi bhi h
Govt hss umari
Thank You for commenting
Sir 2023 final year OBC category ki scholarship kab tak ayegi
Please aap status check kijie and dekhiye ki status me kya dikha raha hai. Uske baad hi main exact bata sakta hun ki aapki scholarship kab aayegi