MP Bhulekh & Land Record Online 2022 | मध्य प्रदेश भूलेख खसरा खतौनी नक्शा कैसे देखे?

यदि आप भी MpBhulekh.gov.in के माद्यम से किसी भी जमीन का खसरा, खतौनी और नक्शा देखना चाहते है तो आपको यह आर्टिकल MP Bhulekh & Land Record Online जरुर पढना चाहिए.

इस आर्टिकल में हम जानेगे मध्य प्रदेश मे किसी भी जमीन के मलिक का नाम, खसरा नंबर, और नक्शा कैसे निकले?

MP Bhulekh & Land Record Online मध्य प्रदेश भूलेख खसरा खतौनी नक्शा कैसे देखे

Madhya Pradesh Bhulekh

आर्टिकल मध्य प्रदेश भुलेख नक्शा
लाभ राज्य के निवासी
ऑफिसियल वेबसईट mpbhulekh.gov.in
हेल्प लाइन नंबर 18002336763, 07554000340

MP Bhulekh & Land Record देखे – Quick Process

  • Step 1 MPBhulekh.gov.in के वेबसईट पर जाइए – MP Bhulekh
  • Step 2 ऊपर मेनू में Search पर क्लिक करे
  • Step 3 Bhu-Abhilekh (Khasra/Khatoni/Map) पर क्लिक करे
  • Step 4 जिला, तहसील और गाँव सेलेक्ट करे
  • Step 5 भू- स्वामी या खसरा संख्या या प्लाट संख्या सेलेक्ट करे
  • Step 6 कैप्चा भर कर विवरण देखें बटन पर क्लिक करे

आपके सामने जमीन के भू- स्वामी का नाम और पुरी विवरण होगी, जैसे – भूमि प्रकार, खसरा नंबर, नक्शा, केस विवरण आप निचे दिए गए आइकॉन पर क्लीक कर खसरा नंबर और नक्शा देख सकते है.

यदि आपको ऊपर बताई गई Quick Process से मध्य प्रदेश भुलेख और नक्शा निकलने में परेशानी हो रही है तो आप निचे बताये स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस फॉलो करे आपका कम हो जाएगा.

मध्य प्रदेश भूलेख- खसरा, खतौनी नकल व भू नक्शा ऑनलाइन कैसे देखे?

Step 1 सबसे पहले आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर मध्य प्रदेश भुलेख की ऑफिसियल वेबसईट पर जाइए.

Step 2 ऊपर मेनू में SEARCH वाले बटन पर क्लिक करे. जैसे निचे फोटो में है.

mp bhulekh- click three line and search for chek khsra and map

Step 3 अब भू-अभिलेख ( खसरा/खतोनी/नक्शा) पर क्लिक करे. जैसे निचे फोटो में है.

mp bhulekh- clicik bhuabhilekh

Step 4 आगे अपना जिला, तहसील व गाव सेलेक्ट कर भू-स्वामी या खसरा संख्या या प्लाट संख्या में से किसी एक पर टिक करे और कैप्चा भरकर विवरण देखें पर बटन पर क्लिक करे. जैसे निचे फोटो में है.

fill Document for chek mp bhulekh ( kasra, khtoni, naksha)

Step 5 अब आपके सामने भू – स्वामी और खसरा का वास्तविक विवरण खुल कर आ जाएगा, आप खसरा, नक्सा, और केश विवरण के निचे बने आइकॉन पर क्लिक कर इसका नक़ल बी देख सकते है, जैसे निचे फोटो में है.

bhu swami aur khsra ka wastwik biwran - by mpbhulekh

इस तरह आप बहुत ही आसानी से मध्य प्रदेश भुलेख, खसरा, खतौनी और नक्शा देख सकते है.

FAQ – MP Bhulekh & Land Record Online से संबधित सवाल-जवाब

Q1 अपने जमीन का खाता संख्या कैसे देखे MP?

Ans. सबसे पहले आप मध्य प्रदेश के ऑफिसियल वेबसईट mpbhulekh.gov.in पर जाइये, थ्री लाइन पर क्लिक कर सर्च वाले बटन पर क्लीक करे. अब भू अभिलेख पर क्लिक कर अपना जिला< तहसील < गाव और भू-स्वामी, खसरा संख्या, प्लाट संख्या में से किसी एक पर टिक करे, केप्चा भरकर विवरण देखे पर क्लिक करे. आपके समने आपके जमीन का खाता संख्या आ जायेगा.

q2 अपने नाम की जमीन कैसे देखें MP?

Ans. सबसे पहले आप मध्य प्रदेश के ऑफिसियल वेबसईट mpbhulekh.gov.in पर जाइये, थ्री लाइन पर क्लिक कर सर्च वाले बटन पर क्लीक करे. अब भू अभिलेख पर क्लिक कर अपना जिला< तहसील < गाव और भू-स्वामी पर क्लिक कर अपना नाम सेलेक्ट कर विवरण देखे पर क्लिक करे, आपके नाम से जितने भी जमीन होगे वह आ जाएगे.

Q3 अपने गाँव का नक्शा कैसे देखे MP?

Ans. सबसे पहले आप मध्य प्रदेश के ऑफिसियल वेबसईट mpbhulekh.gov.in पर जाइये, थ्री लाइन पर क्लिक कर सर्च वाले बटन पर क्लीक करे, अब आप भू नक्शा वाले आप्शन पर क्लिक करे, अपना जिला, तहसील, और गाँव चुने, नक्शा आपके सामने होगा.

मध्य प्रदेश राज्य सम्बंधित अन्य आर्टिकल

MP Labour Card Registration कैसे करे?
MP Labour Card Status Check कैसे करे?
MP Labour Card Download कैसे करे?
MP Online Citizen Registration कैसे करे?

कमेंट बॉक्स में अपना सवाल या सुझाव जरुर लिखे.

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “मध्य प्रदेश भूलेख खसरा खतौनी नक्शा देखे” आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे MP Bhulekh & Land Record Online करने से संबंधित वह क्लियर हो गए होंगे.

जैसे: मध्य प्रदेश जमीन का नक्शा कैसे निकले?, अपने नाम की जमीन कैसे देखे?, MP भू नक्शा ऑनलाइन कैसे देखे?इत्यादि

यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है मध्य प्रदेश खसरा नक्शा कैसे देखे? करने से संबंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर पूछिये.

मैं आपके सवाल का जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करूँगा और आपके सुझाव के अनुसार आर्टिकल को अपडेट करूँगा.

साथ ही साथ यदि आप कोई टॉपिक बताना चाहते है जिस पर आपको आर्टिकल चाहिए तो वो भी निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर आप मुझे बता सकते है. मैं जल्दी ही उस टॉपिक पर आर्टिकल लिख कर पब्लिश करूँगा.

कृपया आर्टिकल को शेयर कीजिये.

यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook, WhatsApp, Twitter और Instagram जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.

इससे आप उनकी मदद भी कर पाएंगे और उनको भी अच्छा लगेगा.

अपना कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए तहे दिल से आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो. All the Best

Leave a Comment